छात्र-छात्राओ के बीच मेरा अमृत स्टेशन एवं ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

aaryawart duniya
0

 


भारतीय रेलवे द्वारा राष्ट्र निर्माण से जुड़े विषयों पर युवाओं को प्रेरित करने एवं भारतीय रेलवे स्टेशनों के परिवर्तनशील सफर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से देशभर में स्कूल छात्रों के बीच मेरा अमृत स्टेशन एवं ऑपरेशन सिंदूर वीरता की मिसाल विषयों पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।



इस क्रम में पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा पीरपैंती एवं राजमहल क्षेत्र के आठ विद्यालयों के छात्रों के बीच चित्रकला, भाषण एवं वक्तृत्व जैसी तीन श्रेणियों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता एवं देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करते हुए रेलवे ढांचे के विकास तथा सशस्त्र बलों की वीरता को उजागर करना था।
पीरपैंती के डीपीएस, शेरमारी हाई स्कूल, चम्पा देवी गर्ल्स हाई स्कूल, हैप्पी वैली स्कूल तथा राजमहल के जे.के. हाई स्कूल, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, सेंट टेरेसा पब्लिक स्कूल एवं इंडियन पब्लिक स्कूल कुल आठ विद्यालयों के कुल 1125 छात्रों ने उत्साहपूर्वक इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। छात्रों ने अपनी रचनाओं, चित्रों, भाषणों एवं वक्तव्यों के माध्यम से विषयों की गहरी समझ तथा देशभक्ति की भावना को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया। एवं प्रतियोगिताओं के विभिन्न वर्गों से कुल 9 विजेताओं का चयन किया गया। जिन्हें हाल ही में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित पीरपैंती एवं राजमहल स्टेशनों के उद्घाटन समारोह के दौरान माननीय अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। यह पहल न केवल छात्रों में गर्व एवं जागरूकता की भावना को विकसित करती है। बल्कि परिवर्तन और वीरता की उस भावना का भी उत्सव है जिसे ये विषय दर्शाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!